ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज –अर्की उपमण्डल के डुमैहर विद्यालय में कार्यरत डीपीई राज कुमार पाल और 10+1 कक्षा के छात्र आयुष पाल का चयन अमेरिका में होने वाले स्पेशल ओलंपिकस यूनिफाइड बास्केटबॉल 3×3 वर्ल्ड कप–2025 के लिए किया गया है। यह प्रतियोगिता 3 दिसंबर से 9 दिसंबर 2025 तक पुरतो रिको, अमेरिका में आयोजित होगी, जिसमें भारत सहित कई देशों की टीमें भाग लेंगी।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर के प्रधानाचार्य अरुण कुमार ने बताया कि राज कुमार पाल, जो डुमैहर के समीप गांव कोट के रहने वाले हैं, भारतीय यूनिफाइड टीम के मुख्य कोच के रूप में वर्ल्ड कप में टीम का मार्गदर्शन करेंगे। उन्होंने बताया कि भारतीय टीम का प्रशिक्षण शिविर 21 से 30 नवंबर तक दिल्ली में जारी है, जिसमें वह खिलाड़ियों को तकनीकी व कौशल आधारित प्रशिक्षण दे रहे हैं। यूनिफाइड प्रारूप में विशेष खिलाड़ियों के साथ सामान्य खिलाड़ी भी पार्टनर के रूप में भाग लेते हैं।

प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय के छात्र आयुष पाल का भी भारतीय यूनिफाइड टीम में चयन हुआ है। वह हिमाचल प्रदेश के एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्हें इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह मिली है। आयुष फिलहाल दिल्ली में प्रशिक्षण शिविर में टीम के साथ अभ्यास कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि राज कुमार पाल इससे पहले भी 2019 में दुबई और 2023 में बर्लिन में आयोजित स्पेशल ओलंपिकस वर्ल्ड गेम्स में भारतीय बास्केटबॉल टीम के मुख्य प्रशिक्षक रह चुके हैं। बर्लिन–2023 में भारतीय टीम ने उनके निर्देशन में स्वर्ण पदक जीता था। खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार, राज्य पुरस्कार तथा “शान-ए-भारत” सम्मान से नवाज़ा जा चुका है।

डुमैहर और सोलन जिला के लिए यह गौरव का पल है कि स्थानीय विद्यालय से एक कर्मचारी मुख्य कोच और एक छात्र खिलाड़ी के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। राज कुमार पाल के लगातार तीसरी बार अंतरराष्ट्रीय मुख्य प्रशिक्षक के रूप में चयनित होने पर विद्यालय प्रबंधन, एसएमसी प्रधान, सदस्यों तथा स्थानीय लोगों ने दोनों को बधाई दी है।



