ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की महाविद्यालय ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित युवा महोत्सव ग्रुप-3 में शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता 12 से 15 नवंबर तक राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में आयोजित हुई, जिसमें कुल 44 महाविद्यालयों ने भाग लिया।

अर्की महाविद्यालय के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र पंकज तंवर ने शास्त्रीय नृत्य कथक में बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य गिद्दा भी बेहद आकर्षक रहा और दर्शकों की विशेष सराहना प्राप्त की।
महाविद्यालय प्राचार्या सुनीता शर्मा ने कहा कि पंकज तंवर महाविद्यालय के होनहार व प्रतिभाशाली छात्र हैं। उनकी उपलब्धि अन्य छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

अर्की महाविद्यालय के 20 सदस्यीय दल ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसका नेतृत्व डॉ. अंजन कौर और प्रो. योगेश कुमार ने किया।



