ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- जिला सोलन के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पट्टाबरावरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बीएल सेंट्रल पब्लिक स्कूल कुनिहार के अध्यक्ष गोपाल शर्मा मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए।

विद्यालय स्टाफ ने मुख्यातिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया गया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को सौंदर्यपूर्ण माहौल प्रदान किया।

प्रधानाचार्य राजकुमार द्वारा मुख्यातिथि को शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात प्रधानाचार्य ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें शैक्षणिक, खेल एवं सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों का विस्तृत विवरण दिया गया।

समारोह के अंत में मुख्यातिथि ने वर्ष भर विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भागीदारी विद्यार्थियों के सर्वांगीण शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है।

इस अवसर पर सुंदर लाल जसवाल, डॉ. रोशन लाल शर्मा, सुनील कुमार, विजय ठाकुर, राकेश शर्मा, अशोक कुमार, पूर्व बीडीसी सदस्य एवं पेंशनर कल्याण संघ के जिला प्रेस सचिव डीडी कश्यप ,कोली समाज कल्याण संघ के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश सिंह, अजीत, विद्यालय स्टाफ, एसएमसी सदस्य और अभिभावक उपस्थित रहे।

