ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- पुलिस थाना अर्की में क्षेत्रीय कानूनगो विनय कुमार पुत्र स्वर्गीय राम प्रताप शर्मा निवासी गांव घडसी ब्रह्मणा, डाकघर घडसी, तहसील कसौली की शिकायत पर एक पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विनय कुमार वर्तमान में क्षेत्रीय कानूनगो अर्की के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पटवार वृत्त बखालग पहुंचे थे। इस दौरान संबंधित पटवारी ने उनके साथ हाथापाई की और बाहर तक पीछा करते हुए मारपीट की। घटना में कानूनगो को चोटें आईं। शिकायत के आधार पर थाना अर्की में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

डीएसपी संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना को लेकर धारा 115(2), 132, 121(1), 352 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।


