ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज- हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के युवा महोत्सव (ग्रुप-2) में अर्की महाविद्यालय के छात्र सूरज कुमार ने तबला वादन एकल प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 4 से 7 नवम्बर तक राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय संजौली में आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश के 43 महाविद्यालयों ने भाग लिया।

अर्की महाविद्यालय के संगीत विभाग के प्रो. डॉ. संदीप गुप्ता और प्रो. योगेश कुमार के मार्गदर्शन में छात्रों ने शास्त्रीय गायन, वादन, गजल और लोकगीत जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
सूरज कुमार की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. सुनीता शर्मा ने बधाई दी और कहा कि विद्यार्थी निरंतर मेहनत से महाविद्यालय का नाम ऊंचा कर रहे हैं।




