ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटली स्थित अर्जुन खेल मैदान में आयोजित तृतीय धर्मपाल ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह रविवार को हुआ। इस अवसर पर विधायक संजय अवस्थी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।

अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्राम स्तर तक बेहतर खेल अधोसंरचना सृजित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है ताकि ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि हिमाचल के युवा विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिमाचल की खिलाड़ी रेणुका ठाकुर ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश का मान बढ़ाया है।

उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए गंभीर चुनौती है और युवाओं को इससे दूर रखने के लिए खेल एक प्रभावी माध्यम हैं। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित तंबाकू मुक्त युवा अभियान के तहत सभी खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।

अवस्थी ने कहा कि प्रदेश की प्रत्येक पंचायत में खेल मैदान उपलब्ध करवाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में एक क्रिकेट अकादमी खोलने पर विचार किया जा रहा है, जबकि दाड़लाघाट में एक बेहतर खेल स्टेडियम निर्माण की दिशा में कार्य प्रगति पर है।

उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल अर्की में सात विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात किए गए हैं और शीघ्र ही वहां अल्ट्रासाउंड मशीन स्थापित की जाएगी। साथ ही अस्पताल में डायलिसिस केंद्र की स्थापना की स्वीकृति भी मिल चुकी है।

समापन अवसर पर विधायक ने विजेता टीम दधोगी इलेवन को 51 हजार रुपये और ट्रॉफी, जबकि उपविजेता टीम सौरव इलेवन घनागुघाट को 31 हजार रुपये और ट्रॉफी प्रदान की। उन्होंने आयोजन समिति को ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपये, शेड निर्माण के लिए 2 लाख रुपये, 5 सोलर लाइटें और क्रिकेट पिच निर्माण के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। इसके साथ ही शालाघाट में औपचारिकताएं पूरी होने पर दो शौचालयों के निर्माण की भी घोषणा की।

इस अवसर पर धर्मपाल ठाकुर मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और प्रतियोगिता की गतिविधियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सतीश कश्यप, राजेंद्र रावत, भीम सिंह, नगर पंचायत अर्की की पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक दाड़लाघाट संदीप शर्मा, तहसीलदार अर्की विपिन वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, गणमान्य व्यक्ति और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

