जाखड़ी गांव में सहकारी बैंक ने दिया योजनाओं और डिजिटल सुरक्षा का ज्ञान

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक शाखा धामी 16 मील ने नाबार्ड के सहयोग से गाँव जाखड़ी में वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल जागरूकता शिविर आयोजित किया।

शिविर में राधा और सुनीता शर्मा ने ग्रामीणों व विद्यालय के विद्यार्थियों को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना की विशेषताओं और लाभों पर प्रकाश डाला गया।

बच्चों को विशेष रूप से “सपनों का संचय योजना” के बारे में बताया गया, ताकि वे बचपन से ही बचत की आदत डाल सकें।


इस दौरान प्रतिभागियों को वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी), सीवीवी, पिन और पासवर्ड साझा न करने की हिदायत दी गई तथा साइबर धोखाधड़ी से बचाव के उपाय समझाए गए। साथ ही बैंक की सशक्त महिला ऋण योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, एनआरएलएम ऋण योजना, भारत भ्रमण ऋण योजना और नियमित वेतन/मजदूरी पाने वालों के लिए ऋण सुविधा की जानकारी दी गई।


लोगों को राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर (एनईएफटी) और रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (आरटीजीएस) द्वारा धन प्रेषण की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और विद्यार्थी मौजूद रहे और योजनाओं को लेकर उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page