सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिताओं का रहेगा विशेष आकर्षण
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत बातल में प्राचीन एवं ऐतिहासिक दशहरा मेला इस वर्ष भी पारंपरिक धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। दो दिवसीय यह आयोजन 1 अक्तूबर (नवमी) और 2 अक्तूबर (दशमी) को सम्पन्न होगा।

कार्यक्रम की शुरुआत बुधवार, 1 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे महिला खेलकूद प्रतियोगिताओं से होगी, जिनमें कबड्डी, रस्साकशी, कुर्सी दौड़ और घड़ा फोड़ शामिल रहेंगी। इसके बाद दोपहर 12 बजे स्वयं सहायता समूहों की महिलाएँ और बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य आशा परिहार मुख्य अतिथि होंगी। रात्रि 8 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा, जिसके मुख्य अतिथि जिला परिषद चेयरमैन रमेश ठाकुर तथा विशेष अतिथि अर्की कल्याण संघ के संयोजक सुरेन्द्र ठाकुर रहेंगे। संध्या का मुख्य आकर्षण झनकार म्यूजिकल ग्रुप सोलन और स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुतियाँ रहेंगी।

दूसरे दिन वीरवार, 2 अक्तूबर को प्रातः 10 बजे से स्कूली बच्चों और मातृशक्ति की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि अर्की राजपरिवार के सदस्य रहेंगे। दोपहर 12 बजे से पुरुष खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सायं 4 बजे से श्री लक्ष्मी नारायण यात्रा का स्वागत होगा और इसके उपरान्त घड़ा फोड़ व निशानेबाजी प्रतियोगिताएँ होंगी। रात्रि 8 बजे से मुख्य सांस्कृतिक संध्या का शुभारम्भ होगा। इसमें अर्की विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय अवस्थी मुख्य अतिथि तथा डीसीएम स्कूल बाह्वां की प्रिंसिपल रीना पांटा विशेष अतिथि होंगी। संध्या का आकर्षण सरेगामापा पंजाबी फेम ममता भारद्वाज और शान-ए-महफिल कपिल शर्मा की प्रस्तुतियाँ होंगी।

दशहरा मेला कमेटी बातल ने बताया कि आयोजन की सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। समिति ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस पारंपरिक मेले को सफल बनाने की अपील की है।



