ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) हिमाचल प्रदेश विद्युत परिषद सेवानिवृत्त वेलफेयर एसोसिएशन दाड़लाघाट व नम्होल यूनिट की मासिक बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता ओमप्रकाश भाटिया ने की।महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में पंजाब पे कमीशन बारे चर्चा करते हुए भिन्न-भिन्न विसंगतियों बारे गठित कमेटी के अध्यक्ष व महासचिव हीरालाल वर्मा के बयान का स्वागत किया गया तथा इस मसले पर सेवानिवृत्त कर्मचारी इन समस्याओं को देखते हुए कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ देने की बात भी कही।सेवानिवृत्त कर्मचारियों मेंइस बारे भारी रोष है कि आज तक अधिसूचना जारी नहीं की जा सकी है,पिछले चार वर्षों से 5-10-15% भत्ते को बेसिक पेंशन में सम्मिलित नहीं किया जा रहा है।बैठक में सदस्यों ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की मांगों पर तुरंत विचार करके आदेश जारी किए जाएं,वरना सेवानिवृत्त कर्मचारी 2022 के चुनाव में अपना मत अपने हिसाब से करेंगे।महासचिव प्रेम केशव ने बताया कि बिलासपुर मंडल के अधिशाषी अभियंता से आग्रह है कि 2012 के पे ग्रेड के अनुसार सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को इस अवधि का एरियर दिया जाए।साथ ही जीआईएस के तहत कटौती का पेंडिंग एरियर तुरंत दिया जाए।जबकि 2003 के बाद सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन का लाभ दिया जाए।बैठक में सदस्यों ने प्रदेश विद्युत परिषद प्रबंध से आग्रह किया कि सभी कर्मचारियों व पेंशनरों के पंजाब पे कमीशन के तहत अधिसूचना जारी की जाए।साथ ही प्रदेश सरकार से आग्रह है कि महंगाई भत्ते को जारी किया जाए।इस मौके पर बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।इस अवसर पर ओम भाटिया,सुखराम नड्डा,बद्रीनाथ,रामलाल,प्रेमलाल,प्रेम,दिला राम,सुंदर राम,फुलू राम,परसराम,ध्यान सिंह,जगत ठाकुर,ध्यान सिंह ल,नीकु राम सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।