ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल मुख्यालय स्थित पीएमश्री शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अर्की में किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी के नेतृत्व और विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य भारतेंदु भार्गव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर नागरिक चिकित्सालय अर्की से किशोर स्वास्थ्य काउंसलर सुरक्षा परमार ने किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य छह घटकों की विस्तृत जानकारी छात्राओं को दी। साथ ही उन्होंने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत छात्राओं को स्वच्छता के सात प्रकारों व्यक्तिगत स्वच्छता, पर्यावरणीय स्वच्छता, भोजन स्वच्छता, घरेलू स्वच्छता, मानसिक स्वच्छता, चिकित्सीय स्वच्छता एवं नींद की स्वच्छता के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने इस दौरान स्वच्छता के पाँच नियमों पर भी प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में छात्राओं के लिए स्वास्थ्य क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को समूहों में बाँटा गया। प्रतियोगिता में रानी लक्ष्मीबाई ग्रुप ने प्रथम स्थान, सरोजिनी नायडू ग्रुप ने द्वितीय स्थान तथा कल्पना चावला ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी हेमलता शर्मा, अध्यापिकाएँ कल्पना देवी, भीमा रानी, वीना शर्मा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएँ भी उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रशासन द्वारा काउंसलर सुरक्षा परमार को स्वच्छता पखवाड़ा के उपलक्ष्य में स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में लगभग 200 छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।




