दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो – अर्की उपमण्डल के अंतर्गत ड्रीम वर्ल्ड स्कूल बथालंग में नागरिक चिकित्सालय अर्की की खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी के मार्गदर्शन में किशोर स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की मुख्याध्यापिका निशा द्वारा की गई।

इस अवसर पर नागरिक चिकित्सालय अर्की से किशोर स्वास्थ्य काउंसलर सुरक्षा परमार ने विद्यार्थियों को किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के छह मुख्य घटकों पोषण, मानसिक स्वास्थ्य, नशा निवारण, गैर-संचारी रोग, यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य और लिंग आधारित हिंसा के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने संतुलित आहार लेने, नियमित व्यायाम करने, नशे से दूर रहने और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने की अपील की।
सुरक्षा परमार ने बताया कि किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक परिवर्तनों को समझना आवश्यक है और इस दौरान अभिभावकों व शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। उन्होंने नागरिक चिकित्सालय अर्की में संचालित नई दिशा केन्द्र की सुविधाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस केन्द्र में किशोर-किशोरियों के लिए गोपनीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हैं।

साथ ही नशे से जूझ रहे किशोरों के लिए ड्रग टेस्टिंग किट की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है।
काउंसलर ने विद्यार्थियों को मोबाइल का सीमित व सकारात्मक उपयोग करने, तनाव प्रबंधन के उपाय अपनाने और जंक फूड से बचने की प्रेरणा दी। छात्राओं को माहवारी प्रबंधन व स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया तथा उन्हें सेनेटरी पैड भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में 60 विद्यार्थी और 8 अध्यापक-अध्यापिकाओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों के लिए भाषण और चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता गीता शर्मा और रमा सहित सभी अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ के साथ हुआ।


