दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो – थाना अर्की में मदन पुत्र धनी राम निवासी गांव बपडौण, डाकघर सुझाईला, तहसील अर्की जिला सोलन की शिकायत पर तीन–चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है।

शिकायत के अनुसार मदन अपने साथी प्रकाश और हेम चंद के साथ प्रकाश की गाड़ी में अर्की से घर लौट रहा था। रात के समय जब वे चथडयाणा के पास पहुँचे तो पीछे से आई एक गाड़ी ने ओवरटेक कर उनकी गाड़ी को रोक दिया। गाड़ी चालक ने बीच सड़क पर गाड़ी तिरछी खड़ी कर रास्ता अवरुद्ध कर दिया।

आरोप है कि गाड़ी से उतरे 3–4 लोग गाली-गलौच करने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। इस दौरान प्रकाश को सिर और हाथ में चोट आई, हेम चंद को सिर व अन्य अंगों पर चोटें लगीं तथा शिकायतकर्ता मदन को भी चोट पहुँची।

डीएसपी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह केस भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), ( 115(2) , 351(2) , 352 और 3(5) के तहत दर्ज किया गया है।

