अर्की के सेरी गांव के ऐतिहासिक नरसिंह मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य की हुई शुरुआत, मयूराक्षी सिंह रहीं विशेष तौर पर उपस्थित

दैनिक हिमाचल न्यूज ब्यूरो- अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत सानन के सेरी गांव स्थित प्राचीन नरसिंह मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य आज पूजा-अर्चना के उपरांत विधिवत रूप से प्रारम्भ हुआ। यह मंदिर रियासतकाल के दौरान सन् 1600 में राजा अजय देव द्वारा निर्मित करवाया गया था और ऐतिहासिक महत्व रखता है।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने राजपरिवार की पुत्रवधू एवं समाजसेवी मयूराक्षी सिंह को विशेष रूप से आमंत्रित किया। उनकी उपस्थिति में ही मंदिर जीर्णोद्धार का शुभारंभ किया गया। समाजसेविका रंजना कालिया भी कार्यक्रम में विशेष तौर पर उपस्थित रहीं। ग्रामीणों ने दोनों का हर्षोल्लासपूर्वक स्वागत किया व सम्मानित किया।

मयूराक्षी सिंह ने मंदिर जीर्णोद्धार कार्य को ग्रामीणों की आस्था और संस्कृति से जुड़ा महत्वपूर्ण कदम बताते हुए इसे धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से प्रेरणादायक पहल करार दिया। उन्होंने इस कार्य में सहयोग हेतु गुप्त दान भी दिया।

इस मौके पर श्री लुटरू महादेव मंदिर अर्की के मुख्य पुजारी लोकेश कौशिक ने पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम को पूर्ण धार्मिक विधि-विधान से संपन्न करवाया।

कार्यक्रम में सेरी, सेरला, देलगी सहित आसपास के अनेक गांवों के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और मंदिर जीर्णोद्धार की शुरुआत पर प्रसन्नता व्यक्त की।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page