ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत सेवानिवृत्त कल्याण संघ अर्की की निर्धारित मासिक बैठक इस माह अब सोमवार, 11 अगस्त 2025 को प्रातः 10:30 बजे आयोजित की जाएगी।

संघ के महासचिव सुशील गांधी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक आमतौर पर हर माह की 9 तारीख को होती है, लेकिन इस बार 9 और 10 अगस्त को शनिवार और रविवार पड़ने के कारण बैठक की तिथि में परिवर्तन किया गया है।

गांधी ने बताया कि बैठक में संगठनात्मक विषयों के साथ-साथ सेवानिवृत्त कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न समस्याओं और सुझावों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने सभी सदस्यों से समय पर उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने का आग्रह किया है।




