ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- भारतीय जनता पार्टी जिला सोलन की नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा मंगलवार को की गई, जिसमें आईटी और सोशल मीडिया विभाग की जिम्मेदारियों का भी वितरण किया गया। कार्यकारिणी में चरण यादव को आईटी विभाग का संयोजक और रोहिणी सूद को सह-संयोजक नियुक्त किया गया है। वहीं, सोशल मीडिया विभाग में वीरेंद्र चौधरी को संयोजक और जोगिंद्र शर्मा को सह-संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नव-नियुक्त टीम ने अपने मनोनयन पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि यह जिम्मेदारी एक आम कार्यकर्ता के लिए गर्व की बात है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे।

टीम ने इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और शांता कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, सांसद सुरेश कश्यप, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल और भाजपा जिला अध्यक्ष रतन सिंह पाल का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

नव-नियुक्त सदस्यों ने कहा कि पार्टी ने जो विश्वास उन पर जताया है, वह उनके लिए प्रेरणा का स्रोत है। वे भाजपा के सिद्धांतों के अनुरूप जनसेवा और संगठन को मजबूत करने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि जिला सोलन में पार्टी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का संकल्प लेकर वे अपने कार्यों की शुरुआत करेंगे।




