ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- चतुर्थ बटालियन डोगरा रेजीमेंट के पूर्व सैनिक मंडी जिला के सराज क्षेत्र में आपदा से पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं।

चतुर्थ डोगरा बटालियन के भूतपूर्व सैनिक एवं जिला सोलन ट्रांसपोर्ट समिति दाड़लाघाट के अध्यक्ष रोशन लाल ठाकुर व भूतपूर्व सैनिक आपदा राहत ग्रुप ने मंडी जिला के सराज क्षेत्र में हुई त्रासदी से त्रस्त लोगों की मदद के लिए अब तक 20 लाख रुपए की सामग्री प्रेषित कर वितरित कर दी गई है।

इस सहायता ग्रुप के अध्यक्ष रोशन लाल ठाकुर ने बताया कि अब तक सराज में देजी,शरण, तुंगाधार तथा आसपास के इलाकों में हमारे ग्रुप ने 20 लाख रुपए की विभिन्न प्रकार की सहायता सामग्री एकत्रित कर वितरित कर दी है।

उन्होंने बताया कि वह आगे भी इस तरह आपदा से त्रस्त अन्य लोगों की मदद करते रहेंगे,उन्होंने भूतपूर्व सैनिक कैप्टन बलदेव ठाकुर,जीतराम व अन्य सभी भूतपूर्व सैनिकों का धन्यवाद किया है जिन्होंने अपनी एक दिन की पेंशन आपदा से प्रभावित लोगों की मदद के लिए दान दी है।






