छात्रों, अभिभावकों और वन विभाग की सहभागिता, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमण्डल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घड़याच में शनिवार को “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर यूथ क्लब, इको क्लब, जूनियर रेड क्रॉस क्लब सहित अन्य विद्यार्थियों की सहभागिता से कुल 70 पौधे लगाए गए। इनमें शीशम, जामुन, बहेड़ा, आंवला जैसे छायादार व औषधीय प्रजातियों के पौधे शामिल थे।

कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष खेमराज ठाकुर, सदस्य मीरा देवी, अंजना, प्रेम देई, उर्मिला और लेख राम ने भाग लिया। वन विभाग की ओर से वनरक्षक रविंद्र कुमार और वन मित्र हिमानी ने छात्रों को पौधों की देखभाल और उनके महत्व के बारे में जानकारी दी।

इस मौके पर सुहारु राम, विद्यालय का समस्त स्टाफ और अनेक अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने पौधारोपण में सक्रिय भागीदारी निभाई और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

प्रधानाचार्य ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता विकसित करते हैं और समाज में पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने में सहायक होते हैं।




