ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- उपमंडल अर्की की राजकीय उच्च पाठशाला लड़ोग में आज कारगिल विजय दिवस, एक पेड़ मां के नाम अभियान और बैग फ्री डे के उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण से हुई, जिसमें विभिन्न प्रजातियों के कुल 71 पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर स्कूली बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। भारत स्काउट एंड गाइड तथा यूथ एंड इको क्लब के छात्रों ने वृक्षारोपण को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कुंहर की प्रधान निशा ठाकुर और विद्यालय की एसएमसी प्रधान बंती तनवर विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

दोपहर बाद कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति गीत, समूह गान और एकांकी प्रस्तुत कर शहीद वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से देशभक्ति की भावना से सभी को अभिभूत कर दिया।

इसी क्रम में बैग फ्री डे के तहत बाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
ये सभी कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्या मनोरमा कुमारी चढ्ढा की अध्यक्षता में आयोजित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकगण एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।





