ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा संचालित वृक्ष गंगा अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत भूमती के लोहारा – जमरोटी में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आम, नींबू तथा औषधीय पौधों का रोपण किया गया।

इस अभियान के संयोजक राकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं। वे न केवल प्राणवायु प्रदान करते हैं, बल्कि अनेक प्रकार से मानव जीवन के लिए लाभकारी भी होते हैं। उन्होंने कहा कि वृक्षों को धरती के फेफड़े कहा जा सकता है, और पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में इनकी अहम भूमिका है।

राकेश शर्मा ने शांतिकुंज हरिद्वार के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियान पर्यावरण संरक्षण के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और इनकी सफलता के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसमें भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि यह पौधरोपण अभियान पूरे श्रावण मास में लगातार चलता रहेगा।




