ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – भारतीय जनता पार्टी अर्की मंडल की विशेष बैठक आज लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्षा रीना भारद्वाज ने की, जबकि पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा भी बैठक में उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य एजेंडा मंडी जिले में आई त्रासदी से प्रभावित लोगों की सहायता करना रहा। भाजपा संगठन के निर्णय अनुसार, प्रत्येक मंडल से किचन किट और खाने-पीने की सामग्री भेजी जाएगी। इस उद्देश्य के लिए कार्यकर्ताओं से श्रद्धानुसार सहायता राशि एकत्रित की जा रही है।

जानकारी देते हुए मंडल महामंत्री यश पाल कश्यप ने बताया कि आज की बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया कि वे इस पुनीत कार्य में आगे बढ़कर सहयोग करें ताकि राहत सामग्री समय पर प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंच सके।



