ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- पूर्व सैनिक लीग अर्की के सभी सदस्यों की जुलाई माह की मासिक बैठक 6 जुलाई 2025 को प्रातः 11 बजे सैनिक भवन बातल में आयोजित की जाएगी।

पूर्व सैनिक लीग अर्की के प्रधान कैप्टन पदम् देव ठाकुर ने जानकारी दी कि बैठक के साथ-साथ ईडन अस्पताल की ओर से एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया जाएगा, जिसमें पूर्व सैनिकों, उनके परिजनों व आम नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि जिन पूर्व सैनिकों या उनके आश्रितों को पेंशन संबंधी कोई समस्या या दस्तावेजी अड़चन है, वे भी इस अवसर पर उपस्थित होकर अपनी समस्या साझा कर सकते हैं।

ठाकुर ने सभी अनुरोध किया है कि सभी समय पर पहुंचें और इस महत्वपूर्ण शिविर का लाभ उठाएं।


