ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज :- हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद (हिमकॉस्ट), शिमला के ईआईएसीपी पीसी हब द्वारा राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की, सोलन में वन महोत्सव सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृक्षारोपण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर आधारित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं।

इस अवसर पर वृक्षारोपण, कला और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विद्यार्थियों ने ‘हरित पर्यावरण’ और ‘वृक्ष बचाओ, जीवन बचाओ’ जैसे विषयों पर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साथ ही छात्रों और शिक्षकों ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली भी निकाली, जिसका उद्देश्य आमजन को प्रकृति और वृक्षों के महत्व के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वन विभाग अर्की से रेंज ऑफिसर किशोरी भारद्वाज उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय के प्रधानाचार्य राज कुमार गौतम ने सभी का स्वागत करते हुए वन सप्ताह के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि वनों की रक्षा करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, क्योंकि ये हमारे जीवन का आधार हैं और जल, मिट्टी, वायु तथा जैव विविधता को संतुलित बनाए रखते हैं।

इस अवसर पर ईआईएसीपी पीसी हब की वैज्ञानिक अधिकारी एवं समन्वयक प्रियंका शर्मा ने वन महोत्सव के उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम ‘मिशन लाइफ’ के अंतर्गत आयोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जीवन शैली में पर्यावरण अनुकूल बदलाव लाना है। उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के बारे में बताते हुए सभी से अनुरोध किया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करें और पर्यावरण के संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएं।
कला प्रतियोगिता में प्लस वन के भावेश ने प्रथम, कक्षा नौवीं के करन चौहान ने द्वितीय, देवांश ने तृतीय और प्लस टू के शांतुन शर्मा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में देवांश प्रथम, नमन द्वितीय, करन तृतीय और हार्दिक चतुर्थ स्थान पर रहे। विजेताओं को सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम के अंत में मिशन लाइफ के तहत सभी छात्रों को पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर वन विभाग के कर्मचारी, वन मित्र, अजय पंवर और डॉ. ऋत्विक चौहान भी उपस्थित रहे।
