ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- विद्युत उपमंडल अर्की के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में 11 केवी हाई टेंशन लाइन के आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते आगामी तीन दिनों तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक अभियंता नीरज कुमार कतना ने बताया कि 7 जुलाई से 9 जुलाई तक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक विभिन्न गांवों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को 11 केवी डुमैहर फीडर के तहत आने वाले पल्याड़, बनोह, गम्बरपुल, जावला, नानत और आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

8 जुलाई को 11 केवी रेहूटा फीडर के अंतर्गत भलेड, सुरजपुर, खैरघाटी, चंदपुर कुलावण, भेल,ठांगर आदि गांव प्रभावित रहेंगे।


9 जुलाई को 11 केवी डुमैहर फीडर के अधीन चथड़याणा, कस्याट, सेरी, बखालग, लाधी, सानन, सरौन तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति नहीं रहेगी।
सहायक अभियंता ने उपभोक्ताओं से इस असुविधा के लिए सहयोग की अपील की है और बताया कि यदि किसी कारणवश कार्य निर्धारित तिथि को पूर्ण नहीं हो पाता, तो उसे अगले दिन किया जाएगा।


