ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-(दाड़लाघाट) हिमाचल के कई जिलों में नशा तस्करी की बढ़ती वारदातों ने नाक में दम कर रखा है।लेकिन हिमाचल पुलिस भी लगातार ऐसे तस्करों पर लगाम लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।ताजा मामला पुलिस थाना दाड़लाघाट का है।यहां पुलिस ने एक युवक से 15.23 ग्राम चिट्टा पकड़ा है।एसएचओ जीत सिंह और उनकी टीम गश्त पर थी इसी दौरान ट्रक यार्ड सुल्ली से पंकज कुमार सुपुत्र ख्याली राम की तलाशी ली।इस दौरान उसके कब्जे से 15.23 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया।पूछने पर उसने अपना नाम पंकज कुमार सुपुत्र ख्याली राम निवासी गांव सायर टोवा डा.सायर टोवा जिला बिलासपुर बताया।एसएचओ जीत सिंह ने कहा कि क्षेत्र में नशे के सौदागर को किसी भी हालात में बक्शा नही जाएगा।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।उन्होंने बताया कि आरोपी चिट्टे की खेप कहां से लेकर आया थे और कहां इसकी सप्लाई की जानी थी पुलिस इसकी गहनता से जांच कर रही है।इस दौरान टीम में एसएचओ जीत सिंह के अलावा प्रकाश,वीरेंद्र,रमेश शर्मा,अरुण,चेतन मौजूद रहे।