ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज़ – नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंदन में अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल में एक सूक्ष्म कार्यक्रम का आयोजन किया और पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में एनएसएस और एनसीसी के 40 कैडेट्स ने भाग लिया।

प्रधानाचार्य भीमा वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में एनसीसी प्रभारी हरेंद्र वर्मा ने विश्व पर्यावरण दिवस पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस हर साल 5 जून को मनाया जाता है। इस बार इस दिवस को मनाने के लिए थीम प्लास्टिक के प्रयोग को हराना रखा गया है इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए बच्चों का आह्वान किया गया कि वे अपने गांव गांव जाकर लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूक करें।

यदि हम लोगों को जागरूक करने में सफल हो जाते हैं तो इस दिवस को मनाने की सार्थकता सिद्ध हो जाएगी हमें अपने पर्यावरण को साफ और स्वच्छ बनाए रखने में अपनी सहभागिता करनी चाहिए और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करना चाहिए।






