ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- शिमला जिला की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर क्योंथल की छात्राओं ने दसवीं के परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया।

विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस सत्र में दसवीं कक्षा के 18 छात्रों में से 15 ने प्रथम श्रेणी में सफलता हासिल की।
परीक्षा में तीनों टॉप स्थानों पर छात्राओं ने कब्जा जमाया। स्मृति ने 584 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, मुस्कान 575 अंकों के साथ द्वितीय स्थान पर रही, जबकि वंशिका ने 574 अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

प्रधानाचार्या उमा तनवर ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस सफलता पर बधाई दी और भविष्य की तैयारियों के लिए प्रोत्साहित किया।
इस उपलब्धि से क्षेत्र में उत्साह और गर्व का माहौल है।



