ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक महिला को भारी पड़ गया। अर्की पुलिस ने उक्त महिला को पाकिस्तान के प्रति सहानुभूति जताने और आतंकी हमले पर खुशी प्रकट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने व्हाट्सएप पर देशविरोधी टिप्पणी की थी, जिससे माहौल बिगड़ने की आशंका थी।

एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है और पुलिस इसे गंभीरता से लेकर हर पहलू की जांच कर रही है।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 196, 197, 353, और 152 के तहत मामला दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर देशविरोधी गतिविधियों को लेकर पुलिस की कड़ी नजर बनी हुई है।



