
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सेवानिवृत्त एसोसिएशन दाड़लाघाट एवं नम्होल यूनिट की मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता कमल ठाकुर ने की। अध्यक्ष प्रेम केशव ने बताया कि बैठक में 25 मई 2025 और 5 मई 2025 को शिमला और सोलन में हुई बैठकों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में बोर्ड अध्यक्ष द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सभी मांगों पर विस्तृत चर्चा होने के बाद संबंधित पेंशन विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी विद्युत बोर्ड के एमडी का धन्यवाद किया गया।

बैठक में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भी अपनी-अपनी समस्याओं का जिक्र किया। सभी मांगों पर विभाग के साथ समस्याओं को उजागर करने का फैसला किया गया। प्रदेश सरकार से आग्रह किया गया कि महंगाई भत्ते की सभी किस्तों को जारी किया जाए और 1 जनवरी 2016 से बकाया राशि का भुगतान जल्द किया जाए। बैठक में अध्यक्ष प्रेम केशव ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों से आग्रह किया कि हर बैठक में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपनी समस्याओं को सांझा करें। बैठक में परस राम,विजय ठाकुर,कमल ठाकुर,राजेंद्र,सुहारु राम,फुलु राम,निकु राम चौधरी,लछु राम,कृष्ण राम,बाबू राम,प्रेम केशव,सुख राम ने भाग लिया।







