ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल में तीन दिवसीय हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड कैंप की शुरुआत हुई, जिसमें लक्ष्य पब्लिक स्कूल और लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल के कक्षा छठवीं से आठवीं तक के कुल 126 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।

कैंप का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ स्कूल के चेयरमैन डॉ. प्रेम लाल गुप्ता और प्रधानाचार्य डॉ. कुसुम गुप्ता ने किया। इस अवसर पर स्कूल के स्काउट मास्टर जितेंद्र, आशीष, शिवानी और सुनीता भी मौजूद रहे।

कैंप का संचालन प्रदेश सचिव हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड पुष्प राज शर्मा और जिला सचिव वरुण सेन के निर्देशन में किया जा रहा है। दोनों प्रशिक्षक बच्चों को स्काउटिंग के विभिन्न कौशलों का प्रशिक्षण देंगे।
डॉ. प्रेम गुप्ता और डॉ. कुसुम गुप्ता ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि इस कैंप के माध्यम से बच्चों में आत्म-अनुशासन, समाज सेवा और देशभक्ति जैसे मूल्य विकसित किए जाएंगे। यह कैंप बच्चों के चरित्र निर्माण, स्वस्थ आदतों के विकास, उपयोगी कौशलों की प्राप्ति और सेवा भावना को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा, जिससे वे अच्छे नागरिक बन सकें।






