
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाडलाघाट,दाड़लाघाट में वाहन मालिकों के लिए अंबुजा दाड़लाघाट कशलोग मांगू परिवहन सोसायटी (एडीकेएम) दाड़लाघाट के निर्माणाधीन भवन में टायर स्टोर का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर सोसायटी के प्रधान वेदप्रकाश शुक्ला ने टायर स्टोर का उद्घाटन किया। इस टायर स्टोर में वाहन मालिकों को सर्वोत्तम कंपनी की टायर सेवाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि यह टायर स्टोर पहले भी एक किराए के एक कमरे में चल रहा था,लेकिन अब सोसायटी के अपने नए निर्मित भवन में स्थानांतरित हो गया है।

इस नए भवन में वाहन मालिकों को अधिक सुविधाजनक और सुव्यवस्थित सेवाएं प्रदान की जाएंगी। टायर स्टोर के उद्घाटन पर प्रधान वेदप्रकाश शुक्ला ने कहा कि यह टायर स्टोर दाड़लाघाट के वाहन मालिकों के लिए एक बड़ी सुविधा होगी। इस मौके पर उपप्रधान जय सिंह ठाकुर,कोषाध्यक्ष तिलक गौतम,रणजीत ठाकुर,सत्या पाल ठाकुर,रत्न चंदेल,जय चंद चंदेल,नरेश ठाकुर,विजय वर्मा,राजेश,नरेश शर्मा,ओम कौशिक,धर्मचंद शर्मा,लेखराम ठाकुर,रमेश शर्मा,नीरज चंदेल,कार्तिक चंदेल मौजूद रहे।







