ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – पीएचसी बातल में जन अरोग्य समिति की बैठक जिला परिषद. सदस्य आशा परिहार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में चिकित्सा अधिकारी ने पी. एच. सी. में की जा रही स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों की जानकारी दी। जिला परिषद सदस्य ने बैठक में कहा कि गर्मियों का सीजन शुरू हो रहा है। इसीलिए एतिहात के तौर पर लोगों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बैठक में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि पात्र लोगों तक इन योजनाओं को पहुंचाया जाए। उन्होंने पी. एच. सी. में किए जा रहे कार्यों पर संतोष प्रकट किया।






