ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बथालंग में 20 से 22 मार्च तक त्रिदिवसीय जल उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनका उद्देश्य जल संरक्षण के महत्व को समझाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानाचार्या ने जल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जल हमारी अमूल्य संपदा है, जिसका संरक्षण आवश्यक है। यदि हम इसे संरक्षित करेंगे, तो न केवल वर्तमान बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए भी इसका लाभ बना रहेगा।

इस उत्सव के दौरान यूथ एवं डेजी इको क्लब द्वारा विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। छात्रों ने जल परीक्षण किया, जिसके लिए वे विभिन्न स्थानों से जल के नमूने लाए। इस प्रयोग से उन्हें जल की गुणवत्ता और शुद्धता के बारे में जानकारी मिली। इसके अलावा, जलीय स्रोतों की पहचान और उनके संरक्षण के उपायों पर भी चर्चा की गई।
विद्यालय के शिक्षकों ने प्रातःकालीन सभा में जल संरक्षण पर अपने विचार साझा किए। छात्रों के बीच भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण, नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताएँ भी करवाई गईं। इसके साथ ही, जन जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें छात्रों ने जल बचाने के संदेश दिए।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे जल संरक्षण का संदेश प्रभावी रूप से प्रसारित हुआ।




