ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन खंड अर्की की मासिक बैठक बुधवार को सामुदायिक भवन अर्की प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता खंड प्रधान मदनलाल गर्ग ने की।

बैठक की जानकारी देते हुए खंड प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने बताया कि जिला प्रधान जयनंद शर्मा ने इसमें विशेष रूप से भाग लिया और 28 फरवरी को जिलाधीश सोलन के साथ हुई बैठक की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने जिलाधीश सोलन का बैठक आयोजित करने के लिए धन्यवाद भी किया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 21 मार्च को कुल्लू में फेडरेशन के राज्य स्तरीय चुनाव में भाग लिया जाएगा। साथ ही, जिला शिमला में हाल ही में हुए धरने पर चर्चा करते हुए सरकार से लंबित महंगाई भत्ते के शीघ्र भुगतान की मांग की गई।

इस अवसर पर गोपाल गुप्ता, श्याम डोगरा, मदनलाल शर्मा, लीला शंकर शर्मा, सूरत राम पाल, गोपाल सिंह कौशल, चंदू राम ठाकुर, रमेश कुमार वर्मा, लेख राम पाल, रमेश निरंकारी, रत्न सिंह कंवर, प्रकाश चंद गुप्ता, लाल चंद पाल, नरदेव शर्मा, रोहित शर्मा, किशोरी लाल शर्मा, कंवर भगत सिंह, श्याम लाल पाल और परमानंद कश्यप सहित कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक के अंत में उपस्थित सदस्यों ने फेडरेशन की गतिविधियों को और प्रभावी बनाने तथा पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर प्रयास करने का संकल्प लिया।





