ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- सोलन विकास खंड की पट्टा बरावरी पंचायत के पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन इकाई पट्टा बरावरी-हरिपुर की मासिक बैठक पट्टा बरावरी इकाई के पेंशनर्स कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इकाई के अध्यक्ष जगदेव गर्ग ने की।

बैठक में पेंशनर्स ने सरकार की नीतियों पर नाराजगी व्यक्त की। जगदेव गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार को कार्यभार संभाले दो साल होने को हैं, लेकिन अभी तक संयुक्त सलाहकार समिति का गठन नहीं किया गया है और न ही लंबित पेंशन मामलों का निपटारा हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 से सरकार ने पेंशनर्स के लिए वेतन आयोग लागू किया था, लेकिन 2016से जनवरी 2022 तक का एरियर अभी तक नहीं मिला है।

उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से जनवरी 2022 तक सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों की बड़ी संख्या अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने के लिए मजबूर हो रही है। 11% महंगाई भत्ता केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों पहले ही दे चुकी है, लेकिन प्रदेश सरकार इस पर टालमटोल। विभिन्न विभागों में मेडिकल के बिलों की अदायगी नही कर रही है और न ही बजट में इसका प्रावधान कर रही है।
बैठक में महासचिव भरतराम ठाकुर ,उपाध्यक्ष रामनाथ कश्यप, उप-प्रधान दुनीचंद ठाकुर, खेमचंद ठाकुर,संयुक्त सचिव विशनदास,प्रेस सचिव रोशन लाल गौड़, नेकराम कौंडल, नेहलता, ब्रह्मदास शर्मा, शिवदत्त शर्मा आदि सदस्य पेंशनर्स ने भाग लिया।
बैठक के अंत में रोशन लाल गौड़ ने सरकार से लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की अपील की।




