गोकुल धाम गौशाला अर्की में लोगों ने किया घास व चारे का दान, समाजसेवी निभा रहे अहम भूमिका

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- अर्की के वार्ड नं दो स्थित गोकुल धाम गौशाला में लोगों द्धारा घास व चारा दान करने का क्रम जारी है ! इस पुनीत कार्य में अर्की के प्रसिद्ध समाजसेवी रोशन लाल वर्मा व गिरधारी लाल शर्मा को विशेष सहयोग रहता है !

दान के इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए एक बार फिर लोगों ने गौशाला के लिए घास का दान किया है ! यह दान कमल चौहान प्रवक्ता अर्की वार्ड नं 3, विजय गुप्ता वार्ड नं 5, रोशन लाल वर्मा ग्वालिन परिवार अर्की, तथा गिरधारी लाल शर्मा के सहयोग से दिया गया है ! जानकारी देते हुए रोशन लाल वर्मा ने बताया कि उनके द्धारा दान का यह क्रम जारी रहेगा ! गौशाला के संचालक ओपन हैंडस वैलफेयर सोसाईटी के अध्यक्ष जगत शर्मा ने इन सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए भविष्य में सहयोग जारी रखने की आशा जताई है !

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page