ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राज्य स्तरीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग प्रशिक्षण संस्थान, परी महल शिमला में बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने की।

इस दौरान संघ की राज्य कार्यकारिणी के महासचिव लायक राम रघुवंशी ने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की विभिन्न मांगों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। मुख्य रूप से 1998 तक की सभी महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को एकमुश्त पदोन्नति देने का मुद्दा उठाया गया, जिस पर गंभीर चर्चा हुई। स्वास्थ्य मंत्री ने निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. प्रकाश दरोच को निर्देश दिए कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए 15 दिवसीय विभागीय पदोन्नति प्रशिक्षण को दो बैच (60:60) में चरणबद्ध रूप से 30 अप्रैल तक पूर्ण किया जाए।

प्रदेश में स्वास्थ्य उपकेंद्रों में 1243 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और 1888 पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू करने का निर्णय लिया गया। यह प्रस्ताव निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा। इसके अलावा, वर्षों से बंद पड़े महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण संस्थानों को पुनः शुरू करने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई, जिस पर सकारात्मक सहमति मिली।

बैठक के दौरान निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. प्रकाश दरोच ने सभी सीएमओ को निर्देश दिए कि वे जल्द ACR/IC प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें, ताकि डीपीसी की प्रक्रिया शीघ्र पूरी हो सके। महासचिव लायक राम रघुवंशी ने इस दिशा में निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं के सहयोगात्मक दृष्टिकोण की सराहना की।
इस बैठक में उपनिदेशक नेशनल हेल्थ मिशन डॉ. गोपाल बैरी, कांगड़ा से अजमेर ठाकुर, चंबा से बलवान अभिनाशी, सिरमौर से नरवीर शर्मा और नरेश परमार, शिमला से सीता शर्मा व कृष्ण नेगी सहित कई अधिकारी एवं पदोन्नति प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। राज्य प्रेस सचिव सुभाष चंद ने बैठक की जानकारी दी।



