ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की के पीएम श्री स्वर्ण जयंती ज्ञानोदय श्रेष्ठ संगम-राजकीय केंद्र प्राथमिक विद्यालय के नन्हे प्रतिभागी बच्चों ने राज्य स्तरीय पीएम श्री इंटर स्कूल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए सोलन जिला का नाम रोशन किया। प्रतिभागी ध्रुवांश, स्नेहा और नकुल ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सोलन जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
यह प्रतियोगिता दिनांक 8 और 9 जनवरी 2025 को शिमला जिले के पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सुन्नी में आयोजित हुई। राज्य स्तरीय इस आयोजन में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए करीब 350 प्रतिभागी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विद्यालय के मुख्याध्यापक महेश गर्ग ने इस उपलब्धि पर बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि यह उनके विद्यालय और पूरे सोलन जिला के लिए गर्व का क्षण है। बच्चों ने अपनी मेहनत और लगन से यह सम्मान अर्जित किया है।” विद्यालय के सभी शिक्षकों और स्टाफ ने भी बच्चों को शुभकामनाएं दीं।