
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,स्वर्ण जयंती राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव ने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अर्की के पूर्व अध्यक्ष सतीश कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, जबकि विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी दीतु राम उपस्थित रहे। स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुमन गौतम ने भी कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य किशोर प्रभात ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि,विशेष अतिथि सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियो द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके की गई।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अनेक रंगारंग प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य और भांगड़ा सभी उपस्थित लोगों ने खूब सराहा,इसके अलावा बच्चों ने पहाड़ी नाटी पर सभी दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुमन गौतम ने अपने संबोधन में विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में बताया और विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व के बारे में समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मेहनत करने की प्रेरणा दी। मुख्यातिथि सतीश कश्यप ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मेहनत करने की प्रेरणा दी।

विशेष अतिथि दीतु राम ने भी विद्यार्थियों को अपने अनुभव साझा किए और उन्हें सफलता के लिए आवश्यक गुणों के बारे में बताया। इससे पूर्व विद्यालय प्रधानाचार्य प्रभात किशोर ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और समारोह में आए अतिथियों तथा अभिभावकों का स्वागत कर विद्यालय की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद मुख्यातिथि सतीश कश्यप,विशेष अतिथि दीतु राम और स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुमन गौतम,नरेश अवस्थी,कृष्ण देव गौतम और प्रधानाचार्य प्रभात किशोर ने विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। उन्होंने मेधावी छात्राओं जानवी,कार्तिक,ध्रुव,राहुल,मोहित,लक्ष्य,प्रिया, मनप्रीत,वंशिका,तम्मन्ना, नक्ष,अभिषेक,डिंपल, प्रियंका,हरीश,धीरज,रेखा,मनप्रीत,आदित्य शुक्ला सहित अन्य बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान पंचायत प्रधान नवगांव कृष्ण देव गौतम,स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुमन गौतम,नरेश अवस्थी,रोशन वर्मा,रविंद्र रवि चौहान,तनुज शर्मा,आज्ञा राम शास्त्री,राजेश गुप्ता,पंचायत समिति सदस्य रक्षा ठाकुर,हरीश,विजय,लाल चंद,बलदेव राज,उपप्रधानाचार्य धर्म पाल शुक्ला,उषा,हंसराज,राकेश,पवन,करतार,लच्छी राम ठाकुर,शशि और गोविंद पंचडू सहित अन्य मौजूद रहे।





