ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट दाड़लाघाट में कांग्रेस कमेटी दाड़लाघाट द्वारा कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्यतिथि अर्की विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक संजय अवस्थी ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की।जबकि नैना देवी के विधायक व पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर विशेष अतिथि मौजूद रहे।इस मौके पर उनका पार्टी कार्यकर्ता द्वारा यहाँ पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कमेटी दाड़लाघाट के पदाधिकारियों ने मुख्यतिथि संजय अवस्थी को शॉल-टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।विधायक संजय अवस्थी ने अपने सम्बोधन में कहा कि उन्हें विधानसभा में विधायक के तौर पर भेजा इसके लिए वह अर्की की जनता का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते है।उन्होंने कहा कि यह चुनाव जनबल व धनबल के मध्य था,जिसमें अर्की की जनता ने अपने बल का प्रयोग करते हुए जनबल को जिताया है।अवस्थी ने कहा कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में सीमेंट कंपनियों में सैंकड़ों ट्रक ऑपरेटर की गाड़िया लगी है।जिसकी वजह से उनका घर का गुजारा चल रहा है।उन्होंने कहा कि वह यहाँ के ट्रक आपरेटरो की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखेंगे व ट्रक यार्ड खोलने का प्रयास किया जाएगा।इसके साथ ही स्थानीय कम्पनियों में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि दाड़लाघाट में काफी लम्बे समय से अस्पताल बनकर तैयार है,लेकिन अभी तक यहां ताले लटके हुए है।इसे भी जल्द शुरू करवाया जाएगा।वहीं नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने जीत का श्रेय अर्की की जनता को दिया है।उन्होंने कहा कि जनता ने इस उप चुनाव में बढ़ती महंगाई,बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों को देखकर अपने मत का इस्तेमाल कर कांग्रेस को अपना समर्थन दिया।उन्होंने कहा कि 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी एकजुटता के साथ अपनी सरकार बनाएगी ओर पार्टी का हर कार्यकर्ता वर्तमान सरकार की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाएगी।इस अवसर पर प्रदेश सेवादल के अध्यक्ष अनुराग शर्मा,उपाध्यक्ष सुशील ठाकुर,अर्की मंडल अध्यक्ष सतीश कश्यप,अमर चन्द पाल,जगदीश ठाकुर,ऋषिदेव शर्मा,राजेश गुप्ता,रमेश ठाकुर,रोशन वर्मा,राजेन्द्र रावत,किशोरी लाल शर्मा,चौहान कृष्णा,डीडी शर्मा,अनिल गुप्ता,लाला शंकर,मोहन सिंह ठाकुर,बनिता चौहान,प्रेम केशव सहित अन्य मौजूद रहे।