ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- शिक्षा खण्ड अर्की के अंतर्गत प्राथमिक व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डुमैहर में मिड-डे-मील सामाजिक अंकेक्षण बैठक का आयोजन प्रधानाचार्य अरुण कुमार की अध्यक्षता में किया गया।
सामाजिक अंकेक्षण टीम के सदस्य पवन चौधरी नें जानकारी देते हुये बताया कि बैठक में सामाजिक अंकेक्षण टीम नें सभी सदस्यों के समक्ष मिड-डे-मील योजना की जानकारी साँझा की गई व मिड-डे-मील योजना के अंतर्गत स्कूल प्रबंधन कमेटी व अभिभावकों को भी उनके दायित्व के बारे में बताया गया। प्राथमिक विद्यालय के मुख्य अध्यापक संजय कुमार नें भी बताया कि सामाजिक अंकेक्षण से पारदर्शिता व जवाबदेही बनी रहती है और कमियों को मौक़े पर सुधारा जाता है। इस अवसर पर व.मा.वि. प्रबंधक कमेटी प्रधान हेमराज, प्रा. वि. प्रबंधक कमेटी प्रधान पवन कुमार, प्रवक्ता संस्कृत हितेश कुमार व मिड-डे-मील इंचार्ज हेमंत भार्गव, सामाजिक अंकेक्षण टीम सदस्य मोनिश शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद रहे।