ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,प्रदेश मुख्यमंत्री से शिमला में हुई पत्रकार वार्ता के दौरान कही अपनी घोषणा को अमलीजामा पहनाने की शिक्षा विभाग से संयुक्त सचिव के पद से सेवानिवृत हुए विजय कौंडल ने मांग की है।
विजय कौंडल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने शिमला में करीब दस दिन पूर्व पत्रकार वार्ता में कहा था कि जो बोर्ड व निगम अपने स्तर पर लंबित संशोधित वेतन मान का बकाया भुगतान कर सकते हैं,उन्हें कर देना चाहिए। इस बयान पर विजय कौंडल ने प्रदेश मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि उनकी यह सोच अच्छी है,लेकिन इसे धरातल पर अमलीजामा तभी पहचाना जा सकता है जब प्रदेश सरकार लिखित रूप से इसकी अधिसूचना जारी करे। उन्होंने कहा कि इससे सेवानिवृत हुए कर्मचारियों को लाभ मिल सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा बोर्ड भी अपने स्तर पर कर्मचारियों को वेतन व पेंशन देता है। ऐसे में यह एक लाभदायक फैंसला हाे सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस बारे में शीघ्र अति शीघ्र फैसला लेते हुए अधिसूचना जारी करनी चाहिए। बता दें कि विजय कौंडल दो बार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड महासंघ के महासचिव भी रह चुके हैं। उन्होंने आश्वास्त किया है कि कर्मचारी हमेशा सरकार के साथ खड़े रहते हैं। ऐसे में सरकार को भी कर्मचारियों के हित में सोचते हुए कदम उठाना चाहिए ताकि कर्मचारियों को किसी प्रकार की परेशानियों से न जूझना पड़े।