ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुघार में प्रधानाचार्य रेखा राठौर की अध्यक्षता में शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया। शिक्षा संवाद में पंचायत प्रधान गुरदेई,पंचायत उप प्रधान मनसा राम,एसएमसी प्रधान खेमराज सहित 50 अभिभावकों ने भाग लिया। प्रभारी प्रवक्ता इतिहास लेखराम ठाकुर के मार्गदर्शन में इस शिक्षा संवाद में उपस्थित अभिभावकों से विद्यार्थियों की शिक्षा में हुई प्रगति से संबंधित रिपोर्ट को साझा किया गया।
प्रधानाचार्य रेखा राठौर ने विद्यालय में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हो रही शैक्षिक व अन्य गतिविधियों की जानकारी अभिभावकों से साझा की। प्रधानाचार्य ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों द्वारा मोबाइल फोन के सदुपयोग व उन्हें नशे से दूर रखने के लिए प्रयासरत व जागरूक रहे। एसएमसी प्रधान खेमराज द्वारा उपस्थित अभिभावकों से विद्यालय व विद्यार्थियों के विकास में हर संभव योगदान करने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर दीपक ठाकुर,लेख राम ठाकुर,ईश्वर दत्त वर्मा,प्रदीप गौतम,देवेंद्र चौहान,मनोज मिश्रा,सुरेश कुमार,नवीश कुमार,सौरभ शर्मा,भूपेन्द्र सिंह,राज ठाकुर,जगदीश चंद,प्रेम लाल,प्रेमी देवी,वीना देवी,रोमिला देवी व बबीता देवी भी उपस्थित रहे।