ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- भूमती अनुभाग के अंतर्गत आने वाले गांव बडमल, जेखड़ी, भूमती धार ब्राह्मणा, और धैणा में 11 केवी डुमैहर फीडर के रखरखाव कार्य के कारण 5 सितंबर से 7 सितंबर तक सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त सहायक अभियंता ई. डी.एन. अत्री (विद्युत उपमंडल भूमती) ने बताया कि यदि निर्धारित तिथियों पर किसी कारणवश, जैसे बारिश या अन्य कारणों से, कार्य पूरा नहीं हो पाया, तो इसे अगले दिन पूरा किया जाएगा।
विद्युत विभाग ने इस असुविधा के लिए स्थानीय निवासियों से सहयोग की अपील की है।




