
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,बीएसएनएल ने अपने उपभोक्ताओं को 3जी की सिम को 4जी या 5जी में अपग्रेड करने की अवधि 30 सितंबर तक निर्धारित की है। यह जानकारी देते हुए दाड़लाघाट बीएसएनएल के जेटीओ दिनेश ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक अपनी 3G सिम को 4G या 5G में अपग्रेड नहीं करवाया है वे 30 सितंबर तक निःशुल्क अपनी सिम अपग्रेड करवा सकते हैं।

30 सितंबर के बाद 3G सिम बंद हो जाएंगी और उपभोक्ताओं को शुल्क देकर अपग्रेड करवानी होगी इसलिए सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया जाता है कि वे समय रहते 30 सितंबर से पूर्व पूर्व अपनी 3G सिम को अपग्रेड करवा लें।




