ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी 24 व 25 अगस्त, 2024 को अर्की विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं।
संजय अवस्थी 24 अगस्त, 2024 को प्रातः 11.15 बजे उपमण्डलाधिकारी कार्यालय अर्की में सायर मेले की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
मुख्य संसदीय सचिव तदोपरांत दोपहर 02.00 बजे से 04.00 बजे तक अर्की स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जन समस्याएं सुनेंगे।
संजय अवस्थी 25 अगस्त, 2024 को दोपहर 12.15 बजे ग्राम पंचायत सूरजपुर के राजकीय माध्यमिक विद्यालय, पथेड़ में स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का शुभारम्भ करेंगे।
मुख्य संसदीय सचिव तत्पश्चात दोपहर 02.00 बजे शिवा क्लब धुन्धन द्वारा आयोजित वॉलीबॉल तथा कबड्डी प्रतियोगिता की अध्यक्षता करेंगे।