आशीष गुप्ता//दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,लंबे समय से सड़क किनारे नालियों की सफाई का इंतजार कर रहे दाड़लाघाट के लोगों व दुकानदारों को राहत मिली है। नेशनल हाईवे के अधिकारियों ने शिमला-मंडी एनएच 205 किनारे सड़क के साथ वाली नालियों की साफ सफाई करवा कर गंदगी से लोगों को छुटकारा दिलवाया है। यूथ फार्मर क्लब स्यार व दाड़लाघाट के स्थानीय लोग कई दिनों से सड़क किनारे नालियों को साफ कराने की मांग कर रहे थे। क्योंकि इन नालियों में जमा हुए कचरे के कारण यहां बदबू का आलम तथा मच्छरों का बोलबाला बढ़ गया था,कई प्रकार की बीमारियां फैलने का अंदेशा हो गया था।
आईटीआई से लेकर दाड़लाघाट बाजार व स्यार तक सड़क किनारे नालियों में गंदगी होने से दुकानदारों व स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से नेशनल हाईवे की ओर से शिमला-मंडी एनएच 205 पर सड़क किनारे नालियों की इस समस्या का निदान हो रहा है। अब सफाई होने से यूथ फार्मर क्लब स्यार के सदस्य अरुण शुक्ला,वेद शुक्ला,कुलदीप चंदेल,लेखराज चंदेल,संजू,कमलकांत,बबलू व अन्य लोगों ने नेशनल हाईवे के अधिकारियों का आभार जताया है।