ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ सायरी के 19वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनीराम शांडिल ने प्रदेश के विकास में सेवानिवृत्त कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों के महत्वपूर्ण योगदान को सराहा। उन्होंने कहा कि सरकार सदैव सेवानिवृत्त कर्मचारियों और वरिष्ठ नागरिकों की ऋणी रहेगी, जिन्होंने अपने जीवन का स्वर्णिम समय प्रदेश के विकास को समर्पित किया है।

डॉ. शांडिल ने अपने संबोधन में कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों के अनुभव से सभी को सीखने की आवश्यकता है, और उनका मार्गदर्शन युवा पीढ़ी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में ही पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को बहाल करके लाखों कर्मचारियों को उनका हक दिलाया है, जिससे उनके और उनके परिवारों का भविष्य सुरक्षित हो गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में सुविधाओं को और सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। सायरी स्थित स्वास्थ्य केंद्र को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान के रूप में विकसित किया गया है, और क्षेत्र में एक आधुनिक आईटीआई का भी निर्माण किया जा रहा है। डॉ. शांडिल ने पेंशनर एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ को अपनी ऐच्छिक निधि से 25 हजार रुपये देने की घोषणा भी की।

इस अवसर पर, डॉ. शांडिल ने जन समस्याओं को भी सुना और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के अध्यक्ष जीआर भरद्वाज ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और संघ की विभिन्न मांगों को प्रस्तुत किया।



