ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,सब उपमंडल दाड़लाघाट के तहत ग्राम पंचायत सन्याडीमोड़ में पंचायत प्रतिनिधियों,कर्मचारियों व स्थानीय लोगों ने बुधवार को पौधरोपण किया। पंचायत उपप्रधान भीम शर्मा ने कहा कि धरती को इंसान के रहने योग्य बनाने के लिए प्रकृति व पर्यावरण को सुरक्षित रखना चाहिए।
उन्होंने बताया कि इस मौके पर कई प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। इस दौरान पंचायत सचिव प्रताप ठाकुर,ग्राम रोजगार सेवक मनोहर लाल,पंचायत उपप्रधान भीम शर्मा,पंचायत सदस्य विनोद ठाकुर,तिलवंती,पूजा,सुमन,बबिता,मनी राम शर्मा,ओपी गांधी,कैलाश मौजूद रहे।