ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,घणागुघाट पंचायत के अंतर्गत महिला मंडल छिब्बर की महिलाओं ने ध्यानपुर गांव के डैम के आस पास खाली पड़ी भूमि पर पौधारोपण का कार्य किया। महिला मंडल छिब्बर की प्रधान सरला ठाकुर ने बताया कि इन दिनों वन महोत्सव कार्यक्रम के चलते महिला मंडल की समस्त महिलाओं ने पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण की योजना बनाई और ध्यानपुर गांव के पास बने डैम के समीप खाली पड़ी भूमि पर उन्होंने बीडीसी सदस्या दीपिका तथा पंचायत उपप्रधान प्रवीण कुमार की देख रेख में विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे।
इन पौधों में कायल (केलो),डोडणो,झड़िनु तथा दाड़ू के लगभग 150 पौधे लगाए गए। सरला ठाकुर ने कहा कि उनका महिला मंडल ऐसे सामाजिक तथा जागरूकता कार्यक्रमों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाता है ताकि सभी लोग वन महोत्सव के महत्व को समझ सकें और पर्यावरण संरक्षण हेतु अपना योगदान दे सके। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कुसुम लता,रीता,लीला,ज्योति,जया,वीना,सरला ठाकुर,दीपिका तथा प्रवीण कुमार ने अपना सहयोग दिया।