घनागुघाट के सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा का नया अध्याय
ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- घनागुघाट के सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अंग्रेजी व्याख्याता और व्यावसायिक समन्वयक पुष्पेन्द्र कौशिक ने विद्यालय के लिए एक नई व्यावसायिक वेबसाइट https://www.vocedughanagu.org/ विकसित और लॉन्च की है। यह वेबसाइट छात्रों, शिक्षकों और औद्योगिक दौरों, ऑन-जॉब प्रशिक्षण, इंटर्नशिप और पूर्व-व्यावसायिक गतिविधियों की जानकारी को समाहित करती है।
इस वेबसाइट के विकास में अनन्या शर्मा, आईटीईएस के व्यावसायिक प्रशिक्षक दीपांकर गिल और टेलीकॉम की व्यावसायिक प्रशिक्षक भावना ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह वेबसाइट विद्यालय की व्यावसायिक गतिविधियों को पंजीकृत करने और व्यावसायिक कार्यों के अद्यतनों को संचित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि यह कदम हमारे विद्यालय के व्यावसायिक शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और इस वैबसाइट का लांच होना विद्यालय के लिए बड़े गर्व की बात है।